मध्यप्रदेश : सीहोर में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
मध्यप्रदेश के सीहोर शहर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी।
सीहोर शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निरंजन राजपूत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात 10 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरा रोड पर हुई।
उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में रामचरण पुरवैया (40) और उनके भतीजे अभ्यांश (10) की मौके पर ही मौत हो गई। रामचरण की पत्नी लीलाबाई (35) और भतीजे आयुष (12) घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाया जा रहा था, उसका चालक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।