जबलपुर रेल मंडल द्वारा ट्रेनों की सुरक्षा को मजबूत करने एवं ट्रेन की निगरानी करने के लिए रेल इंजनो को क्लोज सर्किट टी.वी. कैमरों से सुसज्जित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में जबलपुर रेल मंडल के विद्युत लोको शेड कटनी में यह कार्य 14 लोको (इंजनो)में लगाकर रिकार्डिंग प्रारंभ कर दी गयी है.इस सम्बन्ध में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि इन कैमरों से लोको में उपस्थित क्रू मेम्बर्स की आवाज भी रिकार्ड की जाएगी. उन्होंने बताया कि कैमरों से रेल लाईन के ऊपर की विद्युत लाईन सहित त्रिअक की मानिटरिंग ज्यादा अच्छे से की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि इनसे क्रू सतर्कता के साथ ही ट्रैक की गतिविधियों आदि का रिकार्ड भी बनाया जा सकेगा.इसके साथ ही इन कैमरों से किसी भी विफलता/आपातकाल के मामले में यह सबूत के रूप में, विफलता का कारण खोजने में मदद करेगा एवं अनाधिकृत पहुंच और गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा. जबलपुर रेल मंडल के कटनी स्थित विद्युत लोको शेड द्वारा अभी तक 14 यूनिट लोको में इन्हें इंस्टाल कर दिया गया है एवं भविष्य में अन्य लोको में भी इसे लगाने की योजना है.