पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना-मानिकपुर रेलखंड के चितहरा-खुटहा स्टेशनों के बीच आज मंगलवार 11 अक्टूबर की शाम अचानक ट्रेक पर काम कर रहे ट्रेकमैनों के ऊपर आकाशीय बिजली (गाज) गिर गई, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें तुरंत ही सतना उपचार हेतु लाया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाम को 4.30-5.00 बजे के लगभग अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, आसमान में काले बादल छा गये और गरज-चमक के साथ बिजली चमकने लगी, इसी दौरान अचानक रेल ट्रेक पर बिजली गिरी, जिससे वहां काम कर रहे 4 कर्मचारी झुलस गये,
जिसमें 1 की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना जिस स्थान पर घटित हुई, वहां पर अचानक बारिश से बचने के लिए जगह नहीं थी, जिससे यह घटना हुई. घटना की जानकारी लगते ही तुरंत ही सतना से अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घायलों को सतना लाया गया है.
जबलपुर में भी डीआरएम सहित वरिष्ठ अधिकारी घटना की जानकारी लेते रहे.