लव जिहाद की शिकार मॉडल ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
मॉडल मानवी राज ने गुरुवार को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद मानवी का मेडिकल कराया जा रहा है।जिसके तहत आगे की कार्यवाही होगी। कोर्ट पहुंची मॉडल मानवी राज ने कहा कि उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।
साथ ही कहा कि झारखंड पुलिस का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।दरअसल मॉडल मानवी राज ने कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।
मानवी का बयान दर्ज होने के बाद कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि जानकारी यह भी सामने आ रही है कि तनवीर अख्तर फरार चल रहा है।