टेल्को में मिला भरपुर प्यार..पवन
ग्वाला बस्ती धर्मशाला के सदर्फ़ में हुई चर्चा…
जमशेदपुर,7 दिसंबर.. आसन्न पूर्वी जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव के संदर्फ़ में पवन अग्रवाल ने गयात्री नगर,आज़ाद मार्केट, ग्वाला बस्ती,खरंगझार टेल्को में समाज के लोगो से मुलाकात की। हाल चाल जाना तथा मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में समर्थन का आग्रह किया। विदित हो कि कुछ दिनों के अंतराल में चुनाव सम्पन होना है। जिसमे अध्यक्ष के लिये पवन ने अपनी दावेदारी की है। इसीके निमित समाज के लोगो मिलकर उनका आशीर्वाद मंगा। संमाज के अभिभावक समाज सेवी श्री केदारमल पलसानिया जो कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे है उनसे उनके आवास पर जा कर उनका हाल जाना। काफी समाज के संदर्फ़ में चर्चा हुई उन्होंने भी समाज के मजबूती के लिए कई बहुमुल्य सुझाव दिए। पवन ने चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित टेल्को गयात्री नगर धर्मशाला के संदर्फ़ में भी समाज के लोगो से विस्त्रित चर्चा हुई। लोगो ने धर्मशाला निर्माण में श्री श्याम भक्त मंडल के सहयोग हेतू आभार ब्यक्त किया तथा समाज के लोगो ने कहा कि पवन अग्रवाल के प्रयाश से ही निर्माण में हुई तमाम बाधाओं का समाधान हुआ। जिसमें सरकारी तथा सामाजिक दोनो तरफ़ से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। आज विशाल भवन समाज का बना है इसमें पवन अग्रवाल का काफी सहयोग रहा है।
पवन ने समाज के लोगो से आग्रह किया आसन्न चुनाव में सहयोग और आर्शीवाद स्वरूप मत देने का आग्रह किया।।