मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक रहे सक्रिय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । विज्यादशमी के दिन मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में सिविल डिफेंस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण काफी सक्रिय रहे । स्वर्णरेखा नदी घाट मानगो समेत जिले के विभिन्न घाटों पर मूर्ति विसर्जन में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता गण जिला प्रशासन के साथ श्रद्धालुओं की सहायता में डटे रहे
और मूर्ति विसर्जन में सार्थक भूमिका निभाई । अनुमंडल पदाधिकारी सह सिविल डिफेंस जमशेदपुर के उप नियंत्रक शताब्दी मजुमदार मैडम के निर्देश पर सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओ ने विज्यादशमी महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई । मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम
13 अक्तटूबर के अलावा एक दिन पूर्व मे 12 अक्टूबर को भी हुआ । लेकिन अधिकांश दुर्गा पंडाल की मूर्तियां का विसर्जन 13 अक्टूबर को ही किया गया । इस दौरान सिविल डिफेंस के पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के सफल नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक स्वयसेवकों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया ।