आमंत्रण सह सूचना
लोकसभा स्तरीय ग्राम सभा सम्मेलन डिमना लेक में 21 को – आजसू
आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की कल दिनांक 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को आजसू पार्टी द्वारा लोकसभा स्तरीय ग्राम सभा प्रभारियों का सम्मेलन होगा ,
उक्त सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस विधायक सह महासचिव लंबोदर महतो, पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता डाक्टर देवशरण भगत लोकसभा प्रभारी शवपन सिंह देव के आलावे पार्टी के केंद्रीय और जिला के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा
प्रेस मीडिया के लिए समय 3 बजे रखा गया है ।
जानकारी देते हुए अप्पू तिवारी ने बताया की पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा से ग्राम प्रभारी जुटेंगे और एनडीए प्रत्यासी के जीत सुनिश्चित हेतु कार्य करने और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के 400 पार लक्ष्य का संकल्प लेंगे ।
सादर सूचनार्थ 🙏
अप्पू तिवारी
प्रवक्ता – 9263598533