लोहरदगा के रामनवमी जुलूस में हुई दुर्घटना जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए और एक युवती की निधन
लोहरदगा के रामनवमी जुलूस में हुई दुर्घटना जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए और एक युवती की निधन की खबर पाकर केंद्रीय महावीर मंडल के मुख्य संरक्षकगण जिसमें मुख्य रूप से श्री ओम प्रकाश सिंह, ,डा अजय साहदेव ,देवाशीष कार ,कवलजीत सिंह ,अजय पंकज, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार, विक्रम कुमार ,अजय पंकज, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता ,पूर्व केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष रोहित साहू,और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश पांडे, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मन्ना ,बरज सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण
शोभायात्रा में गाजा बाजा बंद करवाने के पश्चात लगभग 6:15 संध्या में सदर अस्पताल पहुंचे वहां पर घायल मरीजों एवं रेफर हो रहे मरीजो से एवँ उनके परिजनों से मुलाकात की, अस्पताल के तमाम पदाधिकारी सहित जिला के उपयुक्त बाघमारे कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा सहित अन्य जिला के पदाधिकारी से मुलाकात कर तत्काल राहत के लिए बात की,
उसके पश्चात पतरा टोली स्थित मधुर अस्पताल एव अमृत हेल्थ केयर अस्पताल गए सारी विधि व्यवस्था देखने के बाद उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि राहतों को तत्काल हर किस्म की सुविधा प्रदान की जाए ,तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल ने साँसद सुदर्शन भगत से बात करके
रांची रिम्स अस्पताल में घायलों के लिए तत्काल इमरजेंसी व्यवस्था के लिए बात की और सभी संरक्षक मंडली के सदस्यों ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया एवं कहा आगे भी घायलो एवं भुक्क्तिभोगियों के लिए पूरा समाज एकजुट होकर खड़ा है हम सभी लोग इस दुख की घड़ी में सभी परिवार जनों के साथ है*