शहरी क्षेत्र के एक घर को चोरों ने बनाया निशाना गैस कटर की मदद से घर में घुसकर 5 लाख नगद और सोने के जेवर पर किया हाथ साफ
लोहरदगा । जिले के शहरी क्षेत्र स्टार कॉलोनी में रात के 10 से 11 बजे के बीच में एक घर से चोरों ने 5 लाख कैश और सोने के जेवर चुरा ले गए घर के मालिक मसूद शाहिद ने बताया की वह बृहस्पतिवार को इलाज के लिए अपने फैमिली के साथ रांची गया हुआ था वही घर में उसका भागना रह रहा था घर मलिक का भागना 7:00 बजे शाम में अपना ड्यूटी के लिए हॉस्पिटल घर बंद कर रवाना हो गया
इसके बाद वह 11:30 बजे घर आया तो घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पाया जिसके बाद वह अपने मामा घर मालिक मसूद शाहिद को फोन पर सूचना दी जिसके बाद वह लोहरदगा पहुंचकर मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी घर मलिक मसूद ने बताया कि चोरो ने गैस कटर की मदद से घर के छत में बने रोशनदान के लोहे को काटकर घर में घुसा इसके बाद ऐसा लगता है कि वह हर कमरे की तलाशी ली सभी कैमरे के कनेक्शन व ताले के लॉक टूटे हुए हैं
इसके बाद जिस कमरे में नगद पैसा और जेवर रखा हुआ था वहां का ताला तोड़ कर अलमीरा को तोड़कर अटैची से 5 लाख रुपए नगर और सोने के कुछ जेवर ले गया है उन्होंने बताया कि पारिवारिक बंटवारे में मिली जमीन को बेचकर यह पैसा रखा हुआ था वहीं पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।