लोहरदगा – लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, एसपी आर रामकुमार के निर्देशानुसार पांच भाकपा माओवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हुई, माओवादियों के निशानदेही पर पुलिस ने 2 कारबाईन,दो देशी कट्टा,एक रिवाल्वर, चार 9.9 एमएम का जिंदा कारतूस,तीन 8 एमएम का जिंदा कारतूस,दो फायर गोली,एक खोखा,7.62 का 73 जिंदा कारतूस बरामद,पिठू बैग, माओवादी पर्चा,चार मोबाइल सहित कई नक्सली समान बरामद किया है,
एसपी ने बताया कि नक्सली माओवादी सुनील खेरवार उर्फ राजकुमार खेरवार, मुन्ना लोहरा,जीवन लोहरा, सुखलाल नगेसिया,समत नगेसिया को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है, एसपी ने बताया की इन पांचों नक्सलियों के द्वारा पेशरार और बगडू थाना क्षेत्र विभिन्न घटनाओं को अंज़ाम देने का कार्य किया गया था,
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार करने का कार्य किया, एसपी पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।