लोहरदगा: आधा दर्जन कांड को अंजाम देने वाले एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार
लोहरदगा। आधा दर्जन कांड को अंजाम देने वाले एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान गुमला जिला के गौस नगर थाना क्षेत्र के खड़िया पाड़ा गांव निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद साहेब भट्ट के रूप में हुई है। अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए
एसपी हरिश बिन जमां ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के बिड़नी गांव से हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिड़नी गांव में एक अज्ञात व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। वह अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
इसके बाद उन्होंने मामले के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर सेरेंगदाग थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैट 76 के सशस्त्र बल की विशेष टीम गठित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बिड़नी गांव से मोहम्मद साहेब भट्ट को एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।