Nizam Khan
रांची: सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को करम पर्व की बधाई दी, 1 सितंबर से अनलॉक-4 में दी गई छूट पर चर्चा की, राजभवन से बाहर निकलकर सीएम ने पत्रकारों से भी बात की, उन्होंने कहा कि राज्य में 1 सितंबर से अनलॉक-4 शुरू हो रहा है. जिसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है, सीएम ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि अनलॉक के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, राज्य में अगर संक्रमण बढ़ा तो सरकार फिर से लॉकडाउन कर सकती है. इसलिए लोग अनलॉक में लापरवाही न बरतें और जारी गाइडलाइन का पालन करें।