लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन की स्थापना समारोह ने सामुदायिक सेवा के नए अध्याय की शुरुआत की
जमशेदपुर, 27 मई 2025 – शहर में सामुदायिक सेवा को एक नई दिशा देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन का स्थापना समारोह आज राम मंदिर परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन क्लब के नए नेतृत्व कार्यकाल की शुरुआत और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लेन सीमा बाजपेयी थीं। इस अवसर पर कैबिनेट सचिव लेन शुभम बाजपेयी, क्षेत्र अध्यक्ष एमजेएफ लेन नवनीत चौधरी, जोन अध्यक्ष पीएमजेएफ लेन अशोक खंडेलवाल, कई पूर्व जिला गवर्नर, विधायक श्री सरयू राय तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्थापना समारोह का संचालन पीडीजी लेन राजीव रंजन ने किया, जिन्होंने लायंस क्लब इंटरनेशनल के वैश्विक सेवा मिशन पर प्रकाश डालते हुए “सनशाइन” क्लब की सेवा भावना की सराहना की।
समारोह के दौरान पीडीजी एमजेएफ लेन कंचन सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। पवन कुमार अग्रहरि को क्लब का अध्यक्ष, पीयूष जैन को सचिव और नॉर्बर्ट क्रिस्टी जोसेफ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में पवन कुमार अग्रहरि ने क्लब के आगामी सेवा लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, “इस नए अध्याय की शुरुआत करते हुए हम लायंस सेवा की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। हमारा फोकस शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भूखमरी से राहत और महिला सशक्तिकरण पर होगा। हमारा उद्देश्य है – जरूरतमंदों के जीवन में सार्थक बदलाव लाना।”
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने समारोह को एक जीवंत और यादगार अनुभव बना दिया।
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन, लायंस क्लब इंटरनेशनल के तहत काम करता है और स्वास्थ्य शिविर, शैक्षणिक सहायता, पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी विभिन्न जनसेवा परियोजनाओं के माध्यम से समाज की सेवा करता रहेगा।