लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर रोरिंग ने लगाया सेवा एवं समर्पण दिवस के तहत कोरोना वैक्सीन कैंप
जमशेदपुर 4 अक्टूबर – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा एवं समर्पण दिवस के तहत लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर रोरिंग एवं भरत सिंह फैंस क्लब के द्वारा आज बारीडीह विद्यापति नगर के लोहारा बस्ती सामुदायिक भवन में कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया! जहां 150 लोगों को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोस दिया गया! इस कार्यक्रम के विषय में बताते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर रोरिंग के अध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है जिससे कई लोग प्रभावित होंगे! ऐसे में यह आवश्यक है कि हम कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहें! इसी के तहत आज हमने कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया है! ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें सुरक्षित कर तीसरी लहर को रोका जा सके! इस दौरान अंजुला सिंह, राजेश कुमार, विक्की श्रीवास्तव, करण गोराई, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज पांडे, आकाश रजक, विकास झा, संदीप सिंह, संजीव मिश्रा, दीपक सिंह, अमन शर्मा, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि लोग उपस्थित थे!