वसुंधरा इस्टेटस मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन से पूर्व श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन,प्रथम दिन कलश यात्रा
जमशेदपुर के मानगो वसुंधरा इस्टेटस मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन से पूर्व श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इसके प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई.
मानगो स्थित राधा कृष्ण मंदिर से यह कलश यात्रा निकाली गई, गौरतलब हो की इस आयोजन मे श्रीधाम वृन्दावन से कथा वाचक वृजनंदन जी महाराज शामिल हो रहे हैं
जो लगातार सातो दिन तक श्रीमद भागवत गीता का वाचन श्रद्धालुओं के बिच करेंगे, समाजसेवी कृष्णा शर्मा के द्वारा विगत 21 वर्षो से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है, आयोजन मे एक से बढ़कर एक झाकियों की भी प्रस्तुति श्रद्धालुओं के बिच प्रस्तुत की जाती है,
मुख्य रूप से नये वर्ष के आगमन के समय पाश्चात्य सभ्यता से दूर होकर अपने संस्कृति को संजोते हुए प्रभु भक्ति मे इस दिवस को मनाये इस उद्देश्य को लेकर लगातार अगले एक जनवरी तक इसका आयोजन चलेगा.