दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा , बेगूसराय: बिहार सरकार के द्वारा हर घर स्वच्छ पेयजल जल पहुंचाने के लिए नल जल बिहार सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में लाया गया। लेकिन यह योजना सिर्फ जर्जर योजना ही साबित होकर रह गया है। यह योजना कहीं भी सफल दिखाई नहीं दे रहा है। कहीं आधा अधूरा कार्य, तो कहीं मशीन की खराबी, तो कहीं बिना फिल्टर का पानी सप्लाई तो कहीं देखरेख व निगरानी के अभाव में इसकी स्थिति दैयनीय बनी हुई है। उत्तर तेघड़ा के पकठौल पंचायत अंतर्गत किरतौल गांव के वार्ड संख्या 12 मिल्की टोला मस्जिद के पास लगभग 2 सप्ताह से नल जल योजना से सड़क पर पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है। बताते चलें कि यह उत्तर तेघड़ा के चारों पंचायत एवं वीरपुर तथा तेघड़ा जाने – आने का मुख्य मार्ग है। हो रही पानी लीकेज के कारण एक तो स्वच्छ पेयजल की बर्बादी हो रही है। तो दूसरी ओर नमाज पढ़कर निकलने वाले सभी नमाजियों को गंदा पानी का छींटा पड़ जाने के कारण अपवित्र हो जाते हें। तथा राहगीरों को सड़क पर पानी होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही सड़क पर पानी बहने व जमा रहने के कारण सड़क भी जर्जर होने लगी है। वहां के स्थानीय निवासी सरवर आजाद ने बताया कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत हर लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराना इसका उद्देश्य है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बस देखरेख के अभाव में इस तरह की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने बताया कि कई बार इसकी सूचना मोबाइल के द्वारा विभाग को दी गई लेकिन विभाग के द्वारा पानी के रिसाव को नियंत्रित करने को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है । उन्होंने कहा कि अगर विभाग की इसी तरह लापरवाही रही तो आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।