लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन ने भ्रामक वेबसाइटों पर रोक की मांग की, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सिंह ने उठाया मुद्दा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नई दिल्ली: लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर कुछ भ्रामक और कथित समाचार वेबसाइटों पर अंकुश लगाने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि ये वेबसाइटें भ्रष्टाचार, ब्लैकमेलिंग और अधिकारियों की छवि धूमिल करने में सक्रिय हैं, जबकि इनमें से अधिकांश का सूचना मंत्रालय या RNI से कोई संबंध नहीं है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ गीतों के आयोजन के बाद इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री, प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष और RNI कार्यालय से मिलकर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा।
पत्र में यह भी कहा गया कि कुछ वेबसाइटें खुद को अखबार के नाम पर चलाती दिखाती हैं और दावा करती हैं कि उनके संचालन की जानकारी RNI को है, जबकि यह वास्तविकता के विपरीत है। एसोसिएशन ने चेताया कि चुनावी समय इन वेबसाइटों ने कथित समाचारों के जरिए जनता को भ्रमित करने और पत्रकारिता की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया।
लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन ने मंत्रालय से आग्रह किया है कि इन अवैध और भ्रामक वेबसाइटों की जांच कर उन्हें सख्त कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाया जाए।


