*उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री मनीष कुमार* के अध्यक्षता में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के शुभारंभ जिला समाहरणालय कार्यालय से किया गया। *उप विकास आयुक्त तथा सिविल सर्जन* के द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान 2.0 के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 60 दिनों तक यानी 24 सितंबर से 23 नवंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को तंबाकू के दुष्ट परिणाम से अवगत कराते हुए उपयोग करने की शुरुआत को रोकने एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों को तंबाकू की लत से आजाद करना। उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि 60 दिनों में तम्बाकू के दुष्प्रभाव से युवाओ को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जायेंगी जैसे प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, होर्डिंग, रैली एवं स्कूलों मे शपथ कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ विभिन्न स्तर पर छापामारी अभियान
का भी संचालन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि ‘‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0’’ के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला में मुख्य रूप सें पांच क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। (1) तम्बाकू उत्पादों के दुश्प्रभावों के संबंध में जन जागरूकता (2) तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाईलाईन का पालन करना (3) तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करना (4) कोटपा 2003 तथा ईलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 के प्रावधानों अन्तर्गत छापामारी करना, (5) प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के द्वारा जन जागरूकता करना।
*सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल* सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले तम्बाकू खाने वाले को यह सोचना चाहिए कि यदि मुझे कैंसर हो गया या किडनी खराब हो गई या दिल की बीमारी हो गई तो हम कैसे जीवित रह पायेंगे मेरे पीछे मेरे परिवार का क्या होगा अगर बच्चे छोटे है तो गम्भीर बात है और बडे भी है तो भी दिक्क्त की बात है क्योंकि आपके पीछे पूरा आप का परिवार है इतना अगर आप सोचते है तो निश्चित है आप तम्बाकू या कोई भी नशा नही करेगे। नशे की शुरूआत दोस्त, सहपाठी, सहयोगी या आपका अपना कोई करीबी से ही शुरू होती है।
इस कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर जिला दंडाधिकारी ,पूर्वी सिंहभूम, जिला नोडल पदाधिकारी एनटीपी ,पूर्वी सिंहभूम ,जिला परामर्शी तथा सोशल वर्कर कुंदन कुमार मौजूद रहे।