लातेहार:केरल की रहने वाली धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने की छठ पूजा, लातेहार SP ने सिर पर उठाया दउरा
छठ की महिमा अब पूरे भारत में फैल रही है. दक्षिण भारत के लोगों में भी छठ पूजा के प्रति आस्था उमड़ने लगी है. इस साल केरल की रहने वाली, अभी धनबाद ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन भी पूरे विधि विधान से छठ पूजा कर रही हैं (Resident of Kerala is doing Chhath Puja). वहीं, उनके पति लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दउरा उठाया.