लैला खातुन ने सदर पंचायत फतेहपुर से समिति पद की नामांकन पत्र दाखिल किया !
संवाददाता/जामताड़ा
फतेहपुर : झारखंड प्रदेश में पंचायत चुनाव के मद्दे नजर नामांकन प्रतिक्रिया का सिलसिला जारी है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का काम भी चल पड़ा है। अब तक वार्ड व पंचायत की कमान संभाल रहे वार्ड सदस्य व मुखिया और जहां दूसरी या तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं, वहीं पहली बार वार्ड सदस्य व मुखिया एवं पंचायत समिति बनने की उम्मीद लेकर भी नामांकन कर रहे हैं। पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के मन में क्या चल रहा है, यह जानना भी जरूरी है इस संबंध में जब नामांकन करने पहुंचे भावी प्रत्याशियों से बातचीत की, तो सभी ने विकास को प्राथमिकता बताया। वहीं फतेहपुर सदर पंचायत से समिति पद् की प्रत्याशी लैला खातून ने बताया कि पंचायत का विकास बहुत ही धीमी हो गया है। जिस तरह विकास का काम होना चाहिए था उस तरह पंचायत का विकास नहीं हुआ है। इस बार जनता का मूड बदलाव को लेकर है मुझे जनता का प्यार आशीर्वाद एवं स्नेह हासिल हो रहा है। मेरी पहली प्राथमिकता जनता के उम्मीदों पर खरा उतरना है।धरातल पर विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ पंचायत क्षेत्र वासियों का संपूर्ण रुप से काम करेंगे तथा फतेहपुर सदर पंचायत को मॉडल के रूप में पेश करने का कार्य करूंगी विकास के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति हमारी नजर रहेगी !