भाजपा की जीत सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की जीत है:रियाजुद्दीन
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के कोऑर्डिनेटर रियाजुद्दीन खान ने कहा कि भाजपा की जीत सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की जीत है। सांप्रदायिक ध्रुवीकरण भाजपा का परंपरागत हथियार है और हर चुनाव में किसी न किसी रूप में वह इसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है और इस चुनाव में भी उन्होंने इसका इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने का काम किया। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया , कहीं पर हिजाब के नाम पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया तो कहीं पर लव जिहाद के नाम पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया। अफसोस कि इस चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के आगे विकास महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे लुप्त हो गए जो कि चिंतनीय है।भाजपा के केंद्र सरकार के मंत्री की गाड़ी से किसानों को लखीमपुर मैं कुचल दिया गया उसे भी भुला दिया गया जोकि दुखद है।
कांग्रेस पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्षता , सामाजिक सद्भावना, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता, नारी सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार देने की अपनी नीति पर काम करती रहेगी और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में जनता इस चीज को समझेगी और कांग्रेस सत्ता में आएगी। इन चुनाव नतीजों से हमें निराशा जरूर हुई है लेकिन हमारी विचारधारा हारी नहीं है हम लड़ेंगे और जीतेंगे यह हमारा विश्वास है।
भाजपा के शासन में लगातार किसानों पर हमले हुए, युवकों का रोजगार छिन लिया गया, महंगाई से गरीब और मध्यम वर्ग की जनता त्रस्त है, सामाजिक सद्भाव नष्ट हुई , महिलाओं का बलात्कार और हत्याएं हुई उन्हें जलाया गया जिसका जीता जागता उदाहरण हाथरस और उन्नाव है। भाजपा का सुरक्षा का दावा पूरी तरह भ्रामक है।
उसके बावजूद भाजपा का शासन में आना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं न कहीं जनता इनके भ्रामक प्रचार में फंस गई है।
कांग्रेस लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में किसानों की लड़ाई लड़ती रही है बेरोजगार युवकों की लड़ाई लड़ती रहे हैं महंगाई के खिलाफ संघर्ष करती रही है इसके बावजूद हम चुनाव हार गए यह चिंता का विषय है। कांग्रेस अपनी नीतियों पर कायम रहते हुए नई रणनीति और संगठन के नए तेवर के साथ आगे बढ़ेगी और मुझे विश्वास है जनता वास्तविकता को समझेगी और जात पात और सांप्रदायिकता की राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए कांग्रेस का साथ देगी।