विरसानगर पुलिस को मिली सफलता लैपटॉप मोबाइल के साथ तीन को गिरफ्तार
जमशेदपुर बिरसानगर पुलिस को लगातार मिल रही सफलता बरियों पदाधिकारी के निर्देश पर बिरसानगर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर राहुल मुखी गुनु मुखी
अल्तमश अहमद को चोरी के मोबाइल व लैपटॉप के साथ किया गिरफ्तार राहुल मुखी का पूर्व में भी अपराधी का इतिहास रहा है छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह अभय कुमार दीपक कुमार दास , नकुल शर्मा व अन्य शामिल थे ।
ज्ञात हो कि बिरसानगर के घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने भेजा जेल, 8 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत मदर टेरेसा रोड निवासी महक खरबंदा के घर से मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर सरिता अपार्टमेंट निवासी राहुल मुखी, काली मंदिर के पास रहने वाले गुन्नू मुखी और अल्तमश अहमद उर्फ बिट्टू शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का 8 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किया है.
जानकारी देते हुए एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने बताया कि आरोपियों द्वारा क्षेत्र में ऐसे घरों को निशाना बनाया जाता था जिनके घर का दरवाजा खुला रहता है. इनके द्वारा सुबह 5 से 6 बजे का समय चुना जाता था जिस वक्त लोग घरों का दरवाजा खुला छोड़ अपना काम करते है.
[su_youtube url=”https://youtu.be/Sc_OeQRVCX0″]
उन्होंने बताया की राहुल मुखी अगस्त माह में ही सीतारामडेरा थाना से जेल जा चुका है. वह 9 नवंबर को ही जेल से बाहर आया था. सभी को जेल भेज दिया गया है.
बाहरहाल बिरसानगर पुलिस ने चोरों व नशेरियो के खिलाफ अभियान चला रखा है और उसमें मिल रही सफलता से पुलिस का मनोबल ऊंचा है ।