भव्य रहा कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह संगठन में जान फूंकने की चुनौती
जमशेदपुर मे जिला एवं प्रदेश कमिटी के नव नियुक्त कमिटी के शपथ सह प्रभार ग्रहण समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय मे आयोजित किया गया, राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप ने मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेसियों के चेहरे पर आत्मविश्वास तो नजर आ रहा था किंतु कुछ नेताओं के बीच जो चर्चा चल रही थी उस पर भी पार्टी संगठन को विचार करने की जरूरत
इससे पूर्व पूर्व जिला अध्यक्ष सह वर्तमान प्रदेश महासचिव विजय खां ने एक रैली निकाली, जो सिदगोड़ा से शुरू होकर बिस्टुपुर कांग्रेस कार्यालय पहँची, सैकड़ों की संख्या मे उनके समर्थक इस दौरान रैली मे शामिल हुए, वहीँ कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह मे मंत्री बन्ना गुप्ता के उपस्थिति मे पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां ने नये जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को पदभार सौंपा, इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, प्रदेश महामंत्री अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद नये पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान एवं प्रदेश कमिटी का आभार व्यक्त किया, साथ ही अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का संकल्प लिया.
वहीँ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां जिन्हे वर्तमान मे प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया है उन्होने बातचीत के क्रम मे कहा की विगत नौ वर्षो मे जिला अध्यक्ष के रूप मे उन्होंने जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी की सेवा की उसके प्रतिफल स्वरुप उन्हें पार्टी ने प्रदेश कमिटी मे स्थान दिया है, उन्होने इसके लिए पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया साथ ही कांग्रेस पार्टी को आगामी दिनों और ऊंचाई पर लेकर जाने की बातें कही.
कांग्रेस संगठन और मजबूत होकर आगे बढ़ेगा :राकेश साहू
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में सोमवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अमित राय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह में 21 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु उपस्थित थे। मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने कहा कि संगठन ने ऐसे ऊर्जावान लड़ाकू संघर्ष करने वालों को जिम्मेदारी दी गयी हैं जिससे संगठन और भी मजबूत होकर आगे बढ़ेगा।
नए जोश के साथ 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव काग्रेस एवं सहयोगी पार्टी जितेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव टिमल जायसवाल, मुकेश यादव, गौतम साहू, सुल्तान अहमद, सुमित साहू, कमलेश साहू आदि उपस्थित थे।