चांडील और नगर ऊटारी अनुमंडलीय न्यायालय उदघाटन से इस क्षेत्र के लोंगो की मांग पुरी हूई :राजेश शुक्ल
सरायकेला खरसावां जिला के चांडील अनुमंडलीय न्यायालय का उदघाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एन वी रमण जी ने ऑनलाइन किया। इस अवसर पर चांडील अनुमंडलीय न्यायालय के उदघाटन समारोह मे झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल, सरायकेला के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, आरक्षी अधीक्षक श्री आनन्द प्रकाश सहित भारी सख्या मे न्यायिक, प्रशासनिक, आरक्षी सेवा के अधिकारियो के अलावे भारी सख्या मे अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। सरायकेला के चांडील पहुचने पर कोल्हान प्रमंडल के अधिवक्ताओं ने झारखण्ड स्टेट बार कौंसील के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया।
चांडील और नगर ऊटारी अनुमंडलीय न्यायालय उदघाटन से इस क्षेत्र के लोंगो की मांग पुरी हूई :राजेश शुक्ल
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है की चांडील और नगर ऊटारी अनुमंडलीय न्यायालय के आज भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एन वी रमण द्वारा आँनलाईन उदघाटन से इस क्षेत्र के अधिवक्ताओं, मुवक्किल और समान्य लोंगो की पुरानी मांग पुरी हई है। इससे गरीब और आर्थिक रुप से पिछड़े सभी वर्ग के लोंगो को समय और अर्थ दोनो की बचत होंगी। उन्होँने झारखंड उच्च न्यायालय तत्परता की सराहना की है।जिसकी वजह से दोनो अनुमंडलीय न्यायालय का उदघाटन हो सका और न्यायिक कार्य भी शुरु हो गया।
श्री शुक्ल ने इसके लिए झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन जी का आभार जताया है। श्री शुक्ल ने आज चांडील अनुमंडलीय न्यायालय के उदघाटन समारोह मे विशिष्ट रुप से भाग लिया और सभी न्यायिक अधिकारियो और अधिवक्ताओं को उन्होने अपनी शुभकामनाएं दी।