जामताड़ा: विभागीय निर्देशानुसार 1 अप्रैल से जिले के कुल 1189 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाना है|वही कुंडहित प्रखंड के कुल 139 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाना है|बता दे जिसमें पोषक क्षेत्र के बच्चे अभिभावकों की स्वेच्छा से तीन दिन ही केंद्र पहूंचेंगे|जो बच्चे केंद्र नही जाना चाहेंगे उसे सुखा पोषाहार दिया जायेगा|बता दे केंद्र का संचालन के दौरान पूर्ण रूप से कोविड-19 का अनुपालन जरूरी है|गौरतलब है कि कुंडहित के बिक्रमपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-1 में 21 दिसंबर 2020 को आमसभा में सीडीपीओ रिता बेसरा की मौजूदगी में केंद्र के पोषक क्षेत्र रकीबा बीवी को सहायिका पद पर चयन किया गया था|जिसे अभी तक नियुक्ति पत्र नही मिला है|ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन होने से सेविका को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है|गौरतलब है कि इस कोरोना काल में सेविका बच्चों की देखभाल करेगी या खिचड़ी बनायेगी|ऐसे में बच्चों की जान खतरों में भी पड़ सकती है|जल्द ही विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है|वही मिली जानकारी के अनुसार अन्य कई सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र मिल चूका है|ऐसे में विभाग पर विविध प्रकार के प्रश्न चिन्ह लग रहे है|इस संबंध में चयनित सहायिका रकीबा बीवी ने कहा कि उन्हें अभी तक विभाग से नियुक्ति पत्र नही मिली है|उन्होंने जिले के उपायुक्त से शीघ्र इस ओर पहल करते हुये विभाग से नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की है|वही इस संबंध में सीडीपीओ रीता बेसरा ने कहा कि बिक्रमपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-1 के चयनित सहायिका रकीबा बीवी का फाइल जिला भेज दिया गया है, अभी अनुमोदन नही हुआ है|अनुमोदन होते ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा|जब तक सहायिका को नियुक्ति पत्र नही मिलेगा तब तक के लिए सेविका को ही सहायिका का कार्य संभालना होगा|
आंगनबाड़ी केंद्र खुला पर चयनित सहायिका को अभी तक नही मिला नियुक्ति पत्र,विभाग मौन
previous post