कुलवंत सिंह बंटी ने ठेले वाले ,रिक्शा वाले ,ऑटो रिक्शा वाला चलाने वाले ,फेरीवाले, दिहाड़ी मजदूर ,कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को मदद करने का आग्रह किया टाटा स्टील से
टाटा ग्रुप द्वारा इस करोना काल में विभिन्न तरह से पूरे भारत सहित जमशेदपुर के भी लोगों की मदद की इसके लिए धन्यवाद देते हैं कुलवंत सिंह बंटी ने टाटा स्टील को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना की पहली लहर में टाटा स्टील फौंडेशन के माध्यम से लाखों लोगों को खाना खिलाया गया और हजारों लोगों को सूखा राशन का पैकेट बांटा गया करोना महामारी की दूसरी लहर में देहाडी मजदूरों एवं फुटपाती दुकानदारों को सूखे राशन की आवश्यकता है
टाटा स्टील से आग्रह है कि पिछली बार की तरह उनकी मदद की जाए जमशेदपुर में बहुत सारे परिवार ऐसे हैं जो प्रतिदिन कमाते हैं और खाते हैं जिनमें ठेले वाले ,रिक्शा वाले ,ऑटो रिक्शा वाला चलाने वाले ,फेरीवाले, दिहाड़ी मजदूर ,कुष्ठ आश्रम में रहने वाले तथा प्रतिदिन मांग कर खाने वाले लोगों पर इसका ज्यादा असर पड़ा है यही कारण है कि कुलवंत सिंह बंटी ने टाटा स्टील से आग्रह किया है