कोवाली पुलिस ने देवली हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आने की तलाश जारी
संवाददाता अमन ओझा
कोवाली, पूर्वी सिंहभूम
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के जामदा पंचायत अंतर्गत देवली में बीते शनिवार को पति-पत्नी की हत्या के मामले में कोवाली पुलिस द्वारा आरोपी सुमंत साहू और मोहन सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। पूर्ण घटना का मास्टरमाइंड सुमंत साहू है।
घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की प्रेम संबंध के कारण पति नरेश सरदार और पत्नी विदेशी सरदार की हत्या की गई थी। यह पूरा घटना का मास्टरमाइंड सुमंत साहू है, उसका विदेशी सरदार के साथ अवैध संबंध था। जब पति नरेश सरदार ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा तब नरेश सरदार और सुमंत के बीच विवाद हो गया था
इसी बीच सुमंत ने साजिश रच कर घटना को अंजाम दे दिया। ज्ञात हो की पहले ही सुमंत ने दो पत्नियों को छोड़ चुका है घटना के एक दिन पहले नरेश सरदार के साथ सुमंत का झगड़ा हुआ था। पुलिस ने खोजी कुत्ता और फिंगरप्रिंट की मदद से दोनों आरोपियों को धर दबोचा, फिलहाल तीसरा अपराधी अब भी फरार है।
ग्रामीणों द्वारा एक दिन पूर्व मोहन सरदार को निर्दोष बताते हुए कोवाली थाना प्रभारी से मोहन सरदार को छोड़ने की मांग की थी। परंतु थाना प्रभारी ने बताया कि मोहन सरदार इस हत्याकांड में शामिल है उनके खिलाफ प्रशासन के पास पूर्ण सबूत है। जिसके कारण मोहन को न्याय केरसत में भेज दिया गया है।