जिले में शनिवार को रिकॉर्ड 266 कोरोना के नए मामले 10 की मौत
शनिवार को जिले में कोरोना के 266 नए मरीज मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 5163 पहुंच गई है। जिले में पांच हजार मरीज 103 दिन में मिले हैं। जबकि पहले 50 दिन में मात्र 497 मरीज मिले थे। अगले जबकि अगले 50 दिन में 4663 मरीज मिले हैं। वहीं शनिवार को 10 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। मरने वालों में दो आद्तियपुर के हैं। दूसरी ओर शनिवार को 216 मरीज ठीक होकर घर गए और अब तक जिले के 2603 मरीज ठीक हो चुके। जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 2422 है।
शनिवार को मिले नए संक्रमितों में घाघीडीह सेंट्रल जेल के 38 कैदी, एमजीएम हास्पिटल के किचन स्टाफ, , डिमना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट, एमजीएम के एक डाक्टर समेत आठ नर्स प्रमुख रुप से शामिल हैं। अन्य संक्रमितों में साकची मिल एरिया के तीन थोक विक्रेता भी है। मालूम हो कि इन दुकानदारों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के खुदरा दुकानदार सामान लेकर बेचते हैं। इसके अलावा अन्य संक्रमितों में सोनारी मरारपाड़ा के एक ही परिवार के पांच सदस्य, ज्योति मार्ग ओल्ड सोनारी के एक ही परिवार के दो सदस्य, बारीडीह के एक हास्पिल का स्टाफ, टेल्को कालोनी, बिरसानगर, खंडगाझार मार्केट टेल्को, जाकिरनगर मानगो,पंजाब नेशनल बैंक के सामने मानगो, गौतम बुद्ध पथ उलियान कदमा, शर्मा होटल के पास धतकीडीह, विज्या गार्डेन बारीडीह, सीतारामडेरा न्यू ले आउट, मछली मोहल्ला जुगसलाई, मिलेनियम टावर बिष्टुपुर, एक्सएलआरआई कैंपस में रहने वाला एक स्टाफ, छोटा गोविंदपुर आदि क्षेत्र के हैं।