पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल में आज सुबह फिर आईईडी विस्फोट की घटना हुई है। आज सुबह गोईलकेरा थानाक्षेत्र के पाताहातु गाँव के पास स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी प्रेशर बम में विस्फोट हुआ है।
इसके चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत होने हो गयी है। बताया जा रहा कि जंगल में लकड़ी चुनने जा रही पाताहातु गाँव की एक वृद्ध महिला का पाँव जंगल के रास्ते मे आईईडी प्रेशर बम में पड़ गया, जिससे विस्फोट होने से उसके चपेट में आकर उसकी मौत होने की बात बताई जा रही है।
गोईलकेरा थाना पुलिस के मुताबिक विस्फोट की घटना हुई है, लेकिन इसमें किसी की मौत हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसके सत्यापन में लगी है।