कोष के आभाव में समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा एवं चिकित्सा से नहीं रहेगा वंचित- अशोक
झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में भालोटिया को पूरे राज्य से मिल रहा हैं समर्थन
जमशेदपुर। झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव आगामी 31 जुलाई रविवार को होने जा रहा है। दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इसलिए चुनाव तय हैं। प्रांतीय अध्यक्ष पद के सशक्त प्रत्याशी जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया ने षुक्रवार को अपनी जीत का दावा करते हुए कहा की झारखंड के सभी जिलों से मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों एवं समाज बंधुओं (मतदाताओं) का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा हैं। बिष्टुपुर राजस्थान भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अपने समर्थको के साथ पिछले दो महीना से पूरे राज्य के सभी जिलों का चुनावी दौरा के दौरान समाज बंधुओं से मिलने के पश्चात आज यह स्थिति स्पष्ट हुई है कि लगभग सभी जिलों एवं शहरों में मुझे (अशोक भालोटिया) वोट मिल रहा हैं। मेरी जीत सुनिष्चित हैं, केवल समाज बंधुओं के सहयोग से जीत के अंतर को बढ़ाकर रिकार्ड बनाना हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि अपना मतदान अवश्य करे। मतदान के समय अपना पहचान पत्र अवश्य साथ रखे।
संवाददाता सम्मेलन में अशोक भालोटिया ने चुनाव जीतने के बाद अपनी भावी योजनाओं से मीडिया को अवगत कराया। रांची में अपने मारवाड़ी सम्मेलन का एक सुसज्जित कार्यलय/भवन बनवाना। कोष (धन) के आभाव में अपने समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा एवं चिकित्सा से वंचित नहीं रहे ऐसी व्यवस्था करना। समाज सुधार के क्रम में जिला स्तर पर कमिटी का गठन करना जिसमे बुद्धिजीवी वर्ग, महिला वर्ग एवं युवाओ का समावेश हो। समाज के जरूरतमंद को रोजगार एवं व्यापर में सहयोग या व्यवस्था उपलब्ध करवाना। प्रत्येक जिले में मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाना। संगठन में सदस्यों की संख्या आनेवाले 6 माह में कम से कम 10 हजार तक पहुँचाना। महिलाओ को विशेष रूप से जोड़ने का प्रयास करना। समाज के हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को जोड़ना एवं मत का अधिकार दिलवाना। सम्मेलन के सभी आजीवन सदस्यों का आईडी कार्ड का नवीकरण कर के सभी को उपलब्ध करवाना। इसके अलावा समयानुसार सबके साथ/सहयोग एवं मार्गदर्शन से जो भी आवश्कता होगी उसे प्रथमिकता के आधार पर किये जायेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित समाज के गणमान्य क्रमषः निर्मल काबरा, उमेश शाह, बजरंगलाल अग्रवाल, नरेश मोदी, अरुण बाकरेवाल, अशोक गोयल, अशोक मोदी, अरुण गुप्ता, राजेश पसारी, विनोद मित्तल आदि ने कहा कि झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के मतदाताओं ने इस बार यह मन बना लिया है कि अशोक भालोटिया को अध्यक्ष बनाकर उनके हाथ में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का बागडोर सोंपनी है। समाज सेवा के लिये कुछ करने की प्रबल इच्छाशक्ति का होना, समाज के लिए समय देना और जरूरत पड़ने पर धन की कमी भी नहीं होने देने के लिए तत्पर रहने वाले भालोटिया के मन मे समाज के लिये कुछ नया करने की प्रबल इच्छा है। इस विश्वास के साथ समाज बंधुगण अपना समर्थन दे रहे हैं।
खाली पड़े भूभाग में थाना निर्माण के विरोध में मदरसा इमदादुल गुरुबा द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
जमशेदपुर के बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद के बगल में खाली पड़े भूभाग में थाना निर्माण के विरोध में मदरसा इमदादुल गुरुबा द्वारा शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से अल्पसंख्यक नेता बाबर खान ने इसे खास समुदाय के धार्मिक स्थल को जानबूझकर छीनने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया. उन्होंने बताया कि विगत 60 वर्षों से उक्त स्थल पर विशेष कौम द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं, मगर अचानक से वहां थाना भवन बनाकर प्रशासन खास कौम के लोगों के धार्मिक भावना को आहत करने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अविलंब यदि थाना भवन निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
एनीमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली
एनीमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इसे सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गई. इसके माध्यम से शनिवार को लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक की संख्या में महिलाओं के पहुंचने और एनीमिया जांच कराने की अपील की गई. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को एनीमिया जांच अवश्य करानी चाहिए. एनीमिया जानलेवा है, मगर समय रहते यदि इसकी जांच और उपचार हो जाए तो जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहता है. उन्होंने कल आयोजित होने वाले शिविर में ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं के जुटने एवं एनीमिया जांच कराने की अपील की.
जमशेदपुर के मानगो एनएच33 स्थित कौशल विकास केंद्र में अखिल झारखंड छात्र संघ ने जमकर हंगामा
जमशेदपुर के मानगो एनएच33 स्थित कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को अखिल झारखंड छात्र संघ ने जमकर हंगामा किया. छात्र संगठन कौशल विकास केंद्र पर छात्राओं को बेचने का आरोप लगा रहा था. इधर, सूचना पाकर मानगो पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और कौशल विकास केंद्र के संचालक सुनील कुमार को हिरासत में लेकर थाने चली गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी देते हुए अखिल झारखंड छात्र संघ के हेमंत पाठक ने बताया कि बीते दिनों कौशल विकास केंद्र से 22 युवतियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर बंगलुरू भेजा गया था. वहां जाने पर दो युवतियां जिनमें बिष्टुपुर की देवकी महानंद भी शामिल है उन्हें शरीर का वजन कम होने की बात कहकर छांट दिया गया. दोनों युवतियां एक कपड़े के मिल में काम करने को मजबूर हो गई. इसी बीच जब वो अपने पीजी का किराया नहीं दे पाई तो पीजी मालिक ने उन्हें वहां से भी निकाल दिया. अब दोनों दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. देवकी ने किसी तरह अपने परिजनों को संपर्क कर मामले से अवगत कराया है. हेंमंत ने आरोप लगाया है कि उक्त कौशल विकास केंद्र में युवतियों को बेचने का काम किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समाजसेविका अपर्णा गुहा के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन
जमशेदपुर के मिस्टी इन्न होटल समाजसेविका अपर्णा गुहा के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, इस आयोजन मे शहर के अलग अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई, कार्यक्रम का नाम नारी शक्ति सावन महोत्सव दिया गया था, लगातार हर वर्ष सावन के माह मे इसका आयोजन किया जाता है, गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई, वहीँ इस दौरान कार्यक्रम के शुरुवात मे ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय जमशेदपुर शाखा की संजू बहन ने महिला शक्ति पर स्वागत भाषण देकर सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाया एवं सभी को इस आयोजन के लिए बधाई भी दी, आयोजन मे कुल विभिन्न क्षेत्रों से 70 महिलाएं शामिल हुई, कार्यक्रम के दौरान सोलो डांस, ग्रुप डांस, रैम्प वाक, क्विज़ एवं सावन क्वीन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, तमाम महिलाएं इस दौरान हरे साड़ी एवं हरे चूड़ियों से सुसज्जित होकर आयोजन मे शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान की संजू बहन ने समाजसेविका अपर्णा गुहा को सम्मानित भी किया.
रुगड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत रुगड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूटना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा . मृतक की पहचान दाईगुटू के रवि शंकर और अनमोल के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर कांदरबेड़ा की ओर जा रहे थे. रास्ते में रुगड़ी के पास कांदरबेड़ा की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.