जेएसएलपीएस कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
जमशेदपुर। गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड में जेएसएलपीएस कार्यालय में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ईस अवसर पर पूर्व बीपीएम बाबूलाल मंडी को विदाई दी गई और नये बीपीएम रतन लाल देबगम का स्वागत जेएसएलपीएस स्टाप के द्वारा किया गया। विदाई समारोह में चार क्लस्टर के द्वारा गिफ्ट देकर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर सभी क्लस्टर के दीदी, सीसी, पीआरपी, बीएपी, बैंक सखी के अलाव सभी कर्मी उपस्थित थे। दूसरी तरफ इसी कार्यक्रम में सीसी मंजुरी माईति को भी भावभीनी विदाई दी गई। आयोजन बागबेड़ा क्लस्टर के द्वारा किया गया । विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों की आंखें नम हो गई।
लोगों ने पूर्व बीपीएम बाबुलाल मंडी एवं सीसी मंजुरी माईति के कार्य कलाप का सराहना करते हुए ईश्वर से नये स्थान पर सुखमय जीवन व्यतीत करने की कामना की। और नए बीपीएम से भी लोगों ने मिलजुल कर काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर बीपीएम रतन लाल देवगम, रेनु कुमारी, मानस मण्डल, संजू पात्र , मीनाक्षी देवी, आरती किस्कू आदि उपस्थित थीं।