जमशेदपुर मे कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने अपने लंबित मांगो को लेकर कोऑपरेटिव कालेज परिसर मे प्रदर्शन किया, इन्होने कालेज के प्राचार्य पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाया हैं.
इन्होने कहा की कोल्हान विश्विद्यालय के कुलपति को इस सम्बन्ध मे मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन उसपर अभी तक उचित करवाई नहीं हुई हैं, इन्होने कहा की कालेज के प्राचार्य सरकारी फंड का उपयोग निजी खर्च मे करते हैं, साथ ही नये निर्माण कार्य मे भी घोटाले हुए हैं और पुराने स्क्रैप को भी बिना नोटिस या टेंडर का बेचा गया हैं,
इन्होने कहा की इस मामले मे जाँच हेतु जो जाँच कमिटी बनी हैं उससे भी छात्र मोर्चा संतुष्ट नहीं हैं और उसने नये सदस्यों को जोड़ते हुए निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए.