झारखण्ड राज्य की संस्कृति और परंपरा काफ़ी समृद्धि:सांसद
सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर तालाब के समीप से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी
जमशेदपुर के ट्रैफिक कॉलोनी स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट में एलोमनी मिलन समारोह का आयोजन
जमशेदपुर के कपाली स्थित कपाली नर्सिंग होम मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
उलीडीह थाना अंतर्गत हिलव्यू कॉलोनी से सटे एक टायर गोदाम में लगी आग मची अफरा-तफरी
झारखण्ड राज्य की संस्कृति और परंपरा काफ़ी समृद्धि है और इसी संस्कृति को आने वाले पीढ़ी के लिए बचाये रखने की जिम्मेवारी समाजसेवीयों ने उठाया है, जमशेदपुर के पुराना सोनारी विकास समिति द्वारा इसी धरोहर को बचाये रखने हेतु छऊ नृत्य का आयोजन सोनारी कर्मल मैदान मे किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो एवं इंचागढ़ की विधायक सविता महतो मौजूद रही.
विगत लगभग 32 वर्षो से इसका आयोजन चला आ रहा है, झारखण्ड राज्य के अलावे बंगाल राज्य से भी यहाँ छऊ नृत्य के लिए कलाकार पहउंचते है, बड़ी संख्या मे यहाँ दर्शक भी मौजूद होते हैँ, बड़े बड़े छऊ नृत्य के मुखौटे पहन यहाँ कलाकार अपने कला का परिचय देते हैँ, कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय महतो ने तमाम अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया जिसके बाद तमाम अतिथियों ने कला और संस्कृति को बचाने हेतु आयोजन समिति के इस प्रयास की सरहाना की. वहीँ जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो एवं इंचागढ़ विधायक सविता महतो समेत झामुमो केंद्रीय समिति के तमाम सदस्यों ने संयुत रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की, इस दौरान तमाम अतिथियों ने कहा की छऊ नृत्य हमारी पारम्परिक नृत्य है जिसकी शुरुवात गणेश वंदना से होती है, हमारी नयी पीढ़ी को संस्कृति से जोड़कर रखने का यह एक बेहतर प्रयास है.
सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर तालाब के समीप से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी
सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर तालाब के समीप से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान की. मृतक की पहचान लाइन टोला निवासी रंजन गोप के रूप में की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि या तो मृतक ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, इस वजह से तालाब में गिरने से उसकी मौत हुई है, या किसी ने पुरानी रंजिश में उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
एस विद्यार्थी (ASI)
धीरेन महतो (पार्षद)
जमशेदपुर के ट्रैफिक कॉलोनी स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट में एलोमनी मिलन समारोह का आयोजन
जमशेदपुर के ट्रैफिक कॉलोनी स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट में एलोमनी मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया, जहां इस समारोह में केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों और विदेशों में रह रहे दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर मिश्रित उच्च विद्यालय के बंगला मीडियम के विद्यार्थी शामिल हुए
दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर मिश्रित उच्च विद्यालय में 1972 से 2001 तक बंगला मीडियम संचालित था 1972 से 2001 तक के बैच के जितने विद्यार्थी हैं उनके लिए एलोमनी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां इस मिलन समारोह में देश विदेश में रह रहे लगभग तीन सौ की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए,जहाँ कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभी छात्रों ने बरसों बाद मुलाकात होने पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया छात्रों ने मिलकर गुब्बारा उड़ाकर आज के दिन को यादगार बनाने का काम किया, वही जानकारी देते हुए 1978 बैच के विद्यार्थी अनिल दास ने बताया कि 1972 से 2001 बैच के बंगला मीडियम के विद्यार्थी आज एकजुट होकर पुराने दिन को याद करते हुए एलोमनी मिलन समारोह का आयोजन कर रहे है जो विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए हैं
अनिल दास विद्यार्थी
आजादी के बाद से एसटी समुदाय के नायकों को उचित सम्मान नहीं मिला:समीर उरांव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी पांच जून को झारखंड दौरे पर राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे जनजातीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ सीधा संवाद करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर जमशेदपुर महानगर एसटी मोर्चा की एक अहम बैठक हुई, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने की रणनीति तैयार की गई. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव . ने बताया कि आजादी के बाद से एसटी समुदाय के नायकों को उचित सम्मान नहीं मिला है. जनजातीय समुदाय के लोग अपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराना और उनके द्वारा आयोजित सीधा संवाद कार्यक्रम में जनजातीय समुदाय के लोगों की समस्याओं को रखना है. इस बैठक में जमशेदपुर महानगर एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिनानन्द सिरका, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे.
जमशेदपुर के कपाली स्थित कपाली नर्सिंग होम मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का जांच नहीं करवा पाते हैं इस को ध्यान में रखते हुए कपाली नर्सिंग होम द्वारा इस विषय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां तमाम आम बीमारियों की जांच से लेकर हड्डियों का भी जांच किया गया वही दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी मरीजों को दिया अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सक के अनुसार समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
उलीडीह थाना अंतर्गत हिलव्यू कॉलोनी से सटे एक टायर गोदाम में लगी आग मची अफरा-तफरी
उलीडीह थाना अंतर्गत हिलव्यू कॉलोनी से सटे एक टायर गोदाम में देर रात आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रुख अख्तियार कर लिया है. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. घटना के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग धीरे- धीरे विकराल रूप धारण करती चली जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त अगलगी की घटना घटी उस वक्त गोदाम बंद था. फिलहाल आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है, ताकि नुकसान कम से कम हो. दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त से उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है