मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जाब कार्ड का वितरण
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त मार्गदर्शन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रहे सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के बने जॉब कार्ड का वितरण लाभुकों को किया गया। साथ ही सामुदायिक संगठनकर्ताओं एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं द्वारा नए स्वयं सहायता समूह के गठन हेतु बैठक आयोजित की गई।
विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार 9 जून से 12 जून तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पथ विक्रेताओं का स्वनिधि से समृद्धि योजना का आयोजन सफलतापूर्वक सोनमंडप सिद्धगोड़ा में किया गया।