राष्ट्र संवाद संवाददाता
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के ईशोपुर स्थित एक क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने डिप्लोमा डॉक्टर मो सलीम पर चाकू और रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने मौके पर मौजूद डॉक्टर की सास और रिश्तेदार के साथ भी मारपीट की और उनके सोने के गहने लूट लिए।
घायल डॉक्टर सलीम को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि दो पक्षों में हुई पुरानी मारपीट को शांत कराने की वजह से बदमाशों ने हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों की संख्या लगभग 20 थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
मामले में जानकारी देते हुए गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सलीम ने बताया कि मेरी होने वाली सास और अपार्टमेंट में रहने वाली सोनू की पत्नी लाडली से किसी बात को लेकर के विवाद हुआ और मारपीट होने लगा मैंने दोनों को समझ कर शांत कराया बाद में सोनू अपने 15 से 20 साथियों के साथ आया और पहले क्लीनिक में मारपीट किया और फिर हमारी सास को भी मार कर घायल कर दिया और सोने के जेवरात भी छीन लिए। इस मामले में सोनू मोहम्मद इकबाल मोहम्मद सोहेल मोहम्मद राज मोहम्मद फैज़ मोहम्मद आमिर लाडली परवीन अफसाना खातून वो लाडो समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है