समाजसेवी व रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के स्मृति में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ-2021 को तीसरे दिन ऑपरेशन सत्र का समापन कुल 258 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के साथ हुआ
जमशेदपुर। जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के स्मृति में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ-2021 को तीसरे दिन ऑपरेशन सत्र का समापन कुल 258 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के साथ हुआ। स्व. के. के. सिंह के जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के सहयोग से वर्ष के प्रथम सप्ताह में नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, क्योंकि 4 जनवरी आज के ही दिन उनकी जयन्ती है। आज नेत्र ज्योति महायज्ञ में ऑपरेशन सत्र के दूसरे दिन नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 102 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न किया। कल रविवार को 156 महिला नेत्र रोगियों का ऑपरेशन हुआ था, जिनकी पट्टी खोलकर आंखों की जांच की गयी तथा उन्हें दवा व चश्मा प्रदान किया गया। कल 5 जनवरी को सभी ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा नेत्र रोगियों को चश्मा, दवा व उपहार प्रदान कर सम्पूर्णता समारोह में अतिथियों द्वारा विदा किया जायेगा। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, राकेश मिश्र, मनोज बागड़ी, आशुतोष पारीक, मोहन धमोड़, विनोद अग्रवाल, मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस कार्यकर्ता प्रभुनाथ सिंह, श्रीमती गीता सिंह, अशोक सिंह, अतुल प्रियदर्शी, मनीषा, रक्षिता सिंह ने सक्रिय भूमिका निभायी। नेत्र ज्योति महायज्ञ का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के संचालन में तथा परिक्ष्यमान उप समाहर्ता नोडल पदाधिकारी जिला अंधापन निवारण सुश्री स्मिता नागेशिया के देखरेख में हो रहा है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का अंधापन निवारण अभियान राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के रूप में जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। कल मंगलवार को दोपहर 2 बजे नेत्र शिविर का सम्पूर्णता समारोह का आयोजन नेत्र शिविर स्थल बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जायेगा।