किसान गोष्ठी का आयोजन
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रखंड उद्दान पदाधिकारी सह प्रभारी बीटीएम कुंदन कुमार ने बताया कि ड्रीप एरिगेशन तकनीक से पानी की काफी बचत होती है और पौधे में जरूरत के हिसाब से ही पानी दिया जाता है।बताया कि इस विधि से बोरिंग के निकट मशीन को सेटकर पौधे के जङों तक पाईप बिछाकर बूंद से पानी दिया जाता है और उर्वरक भी इसी तरह दिया जाता है।उन्होंने बताया कि इस विधि से सिचाई करने पर कम लागत में अच्छी उपज हो जाती है।बताया कि ड्रीप का सिस्टम लगाने के लिए सरकार किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान देती है।उन्होंने बताया कि कम से कम आठ किसानों द्वारा ग्रुप बनाकर ड्रीप विधि से खेती करने पर सरकार द्वारा बोरिंग और सबमर्सिबल लगाने पर अनुदान दिया जाता है।एटीएम दिव्यानी राज ने बताया कि अगले माह जिला मुख्यालय में मधुमक्खी पालन,मुर्गी पालन,बकरी पालन व मशरुम उत्पादन का किसानो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में किसानों ने विजय कुमार ईश्वर के द्वारा ओल की फसल में लगाए गई ड्रीप को जाकर देखा।किसान गोष्ठी में कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, रामाकांत सिंह,प्रखंड आत्मा अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, किसान सलाहकार मो कलीम,पैक्स अध्यक्ष मधुकांत कुमार,किसान संजय कुमार,बुलन महतों, प्रवीण कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे।