स्थापना दिवस पर मरीजों को राहत ,किडनी केयर सेंटर साकची में मात्र800 में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध : डॉ जितेंद्र शर्मा
किडनी केयर सेंटर कालीमाटी रोड साकची जमशेदपुर ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर नारायण सेवा के सहयोग से मात्र 800 में डायलिसिस की सेवा प्रारंभ की है स्थापना काल से ही किडनी केयर सेंटर ने मरीजों की बीच अपनी विशेष पहचान स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है
सेंटर के संचालक डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा लगभग 100 मरीजों का इलाज इस न्यूनतम दर पर डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी
उन्होंने बताया कि मरीजों को रक्त जांच एवं डॉक्टर की सलाह के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा
डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 100 मरीजों को सूचीबद्ध किया जाएगा उन्होंने मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि9835141745 /9708037110 नंबर पर मरीज संपर्क करके विशेष जानकारी ले सकते हैं