जमशेदपुर मे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कमिटी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जमशेदपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने जिला कमिटी से लेकर प्रखंड कमिटी के तमाम पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
गौरतलब हो की आगामी वर्ष 2024 मे लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव होना हैं, ऐसे मे तमाम राजनितिक पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियों मे जुट गई हैं, इसी के तहत एक बैठक का आयोजन बिस्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय मे संपन्न हुआ, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा की आगामी चुनावों की तैयारियों मे पार्टी अभी से ही जुट गई हैं और बैठक मे मौजूद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा तमाम पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं,
यहाँ कई तरह के कार्यक्रम तय किये जायेंगे जो आगामी दिनों मे किया जायेगा.