टेल्को प्रकाश नगर श्रीनाथ रॉक गार्डन सोसाइटी में कथक नृत्य कार्यशाला का हुआ आयोजन,देश-विदेश की ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना डॉ अनु सिंह ने सोसाइटी के बच्चों को कथक की बारीकियां को सिखाया
टेल्को के प्रकाश नगर मे श्रीनाथ रॉक गार्डन के सोसाइटी में आज कथक नृत्य की कार्यशाला का आयोजन हुआ देश-विदेश की ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना डॉ अनु सिंह ने सोसाइटी के बच्चों को कथक की बारीकियां को सिखाया कथक सीखने के लिए बच्चों के साथ-साथ बड़े भी काफी उत्सुकता से कार्यशाला में भाग लिया बच्चों को यह शिक्षा के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के विषय में जानकारी देते हुए संगीत नृत्य का प्रचार प्रसार करने के लिए भी बढ़ावा दिया गया संगीत में आगे शिक्षा दीक्षा को बढ़ाने के लिए उन्हें फॉर्म भरकर डिग्री डिप्लोमा कोर्स के विषय में भी जानकारी दी गई
डॉ अनु सिन्हा ने यह बताया कि यहां पर बच्चों में बहुत रूचि है सीखने की माता-पिता सिखाना भी चाहते हैं लेकिन कई बार अच्छे गुरु नहीं मिलने के वजह से बच्चे इस तरह के विद्या को सीखने से वंचित रह जाते हैं अनु सिन्हा जी का कहना है कि इस तरह की विधा हर एक बच्चों को उनके पढ़ाई के साथ-साथ संगीत और नृत्य में रखने से शारीरिक मानसिक तनाव से मुक्त होते हैं और
उसका कई तरह से लाभ भी उठा सकते हैं. आज यहां पर टोटल 10 बच्चों की भागीदारी रही जिसमें दो बड़े भी थे रागिनी सिंह प्रेम सैनी प्रीति सिंह आकृति सिंह मायशा शर्मा यशराज सिंह देवराज सिंह अनीशा सिंह प्रतिज्ञा ज्योति शुभांगी शार्दुल शिवांश शार्दुल श्वेतांगी शार्दुल