नई दिल्ली. बीएलएस इंटरनेशनल ने अमेरिका और मैक्सिको सिटी में भी अपने वीसा केंद्र शुरू कर दिए हैं. ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर शिखर अग्रवाल का कहना है कि उनकी कंपनी दुनियाभर में करीब 46 देश की सरकारों के साथ मिलकर वीसा सेवाएं दे रही है. इसी क्रम में जर्मन वीसा की प्रक्रिया अब अमेरिका और मैक्सिको सिटी में भी शुरू कर दी गई हैं.
यह फार्च्यून एशिया में बेस्ट अंडर बिलियन कंपनी करार दी गई है. फार्च्यून इंडियाज नेक्स्ट 500 कंपनीज में भी इसका नाम है. जर्मन दूतावास के अधिकारी का कहना था कि अमेरिका में लोग बाआसानी जर्मनी के लिए वीसा ले सकते हैं. पूरी दुनिया में अब तक बीएलएस 27,000 से ज्यादा केंद्र शुरू कर चुकी है.