कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण, भाजपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर
रांची: झामुमो की स्टार कैंपेनर और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से विधानसभा चुनाव जीत लिया है. उन्होंने बहुत ही कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी को शिकस्त दी.
मतगणना के दौरान शुरुआत से ही मुनिया देवी बढ़त बनाई रहीं. जो अंतिम के कुछ राउंड की गिनती के पहले तक बनी रही. लेकिन आखिरी के कुछ राउंड में कल्पना सोरेन आगे हो गई और अंत में उन्होंने जीत हासिल की.
कल्पना सोरेन को 17वें राउंड तक कुल 92482 वोट प्राप्त हुए. वहीं मुनिया देवी को 85620 वोट मिले. इस तरह दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 6862 वोट रहा. गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन और मुनिया देवी के अलावा आजाद समाज पार्टी के अर्जुन बैठा भी चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन उन्हें मामूली वोट ही मिले.
गौरतलब हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले माहौल पूरी तरह एनडीए के पक्ष में दिख रहा था. कई एग्जिट पोल में भी एनडीए की जीत का दावा किया गया था. लेकिन जनता ने इस बार एनडीए और उनके मुद्दे को नकार दिया और हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को चुना.