चतरा लोकसभा की जनता ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा: कालीचरण सिंह.
चतरा : चतरा लोकसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. आम जनता से जुड़ी जटिल समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करूंगा। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चतरा की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग का सम्मान किया है। चतरा लोकसभा की जनता के पूर्ण सहयोग से मैं सांसद निर्वाचित होने जा रहा हूं. ये बातें शाम छह बजे आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहीं.
सांसद कालीचरण सिंह की जीत बात कहा ये जनता की जीत है उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा की जनता ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज पूरे लोकसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. जीत का जश्न पूरी गरिमा के साथ मनाया जाना चाहिए.