बाबू कुंवर सिंह की वीरता देशवासियों को सदैव प्रेरित करेगी : काले
बाबू कुंवर सिंह युवाओं के लिए हीरो- कविता परमार
देशभक्ति की मिशाल है बाबू कुंवर सिंह – किशोर यादव
बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काले ने किया नमन
जमशेदपुर : बागबेड़ा स्थित 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मारक स्थल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके विजयोत्सव दिवस पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर स्थानीय कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अंग्रेजी शासन के विरुद्ध 80 साल की आयु में भी अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करने वाले महान स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्र गौरव, बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
इस मौके पार्षद कविता परमार एवं पूर्व पार्षद किशोर यादव ने अपने विचार रखे।
मंच संचालन महामंत्री मिथिलेश कुमार ने व धन्यवाद विशाल सिंह ने किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सी. एच. पी सिंह, महामंत्री मिथलेश कुमार, दिग्विजय कुमार सिंह, ए सिंह, राजकुमार, सुनील गुप्ता, अनिल सिंह, विशाल सिंह, राहुल सिंह, लविन्दू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।