ज़रूरतमंद की सेवा – परमात्मा की सेवा :अमरप्रीत सिंह काले
काले जरूरतमंदों में बांटे कंबल
हर हर महादेव सेवा संघ ने जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए बिरसानगर जोन नंबर 3D, हरि मंदिर, बिरसानगर जोन नंबर 7, दास पाड़ा, बिरसानगर जोन नंबर 1B, बिरसानगर जोन नंबर 11,काली मंदिर, बिरसानगर जोन नंबर 5, बागुननगर, ईटा भट्टा बस्ती, बारीडीह बस्ती, रावण दहन मैदान, बागुनहातू, भुइंया समाज, मुंडा समाज, उरांव समाज, हो समाज, स्लेग रोड़ सीतारामडेरा इत्यादि स्थानों पर कंबल सेवा किया गया।
इस अवसर पर हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को समाज सेवा के कार्य में योगदान देना चाहिए और समाज हित में होने वाले कामों में आगे रहना चाहिए साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के सामाजिक विकास में हिस्सा जरूर बनें और जरूरतमंद इंसान की सहायता करें समाज सेवा प्रत्येक नागरिक का दायित्व है
इन सेवा शिविर को सफल बनाने में शशीबीर राणा, विवेक कामंत, बंदना नामता, शेखर कालिंदी, भास्कर राव, मुकेश कुमार, शिवचरण बारी, रवि सवैया, लड्डू देवगम, कोला मुखी, विक्रम मुखी, राहुल हरिपाल, चंदन, बाबू पांचभाया, अभिषेक कर्मकार, अविनाश सुनानी, रोहित सीनू रेडी, अभिषेक, आकाश, रितेश, अमन, सुजल, शुभम लाल, विनोद राव, मनीष, दीपक,
बिपिन, चिरण, काशी नाथ प्रधान, विरगु मंडल, मनोरंजन महतो, कलाकांतो महतो, हकीम गोप, बुद्धेश्वर गोप, सूरज कुमार सुधीर लोहार किशन कुमार गणेश राव प्रशांत सिंहा कोकण गोराई मोती लाल, रोहन लोहार, मंटू लोहार एवं मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय, बंटी सिंह, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर, संतोष यादव, अमृक सिंह, धीरज चौधरी, मनु ढोके एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा