श्री श्री माँ तारिणी सिंदुराबती पीठ मंदिर बाराहाकाटा में 7 अप्रैल 2024 दिन-रविवार को होगा कलश यात्रा का आयोजन-
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री माँ तारिणी सिंदुराबती की असीम अनुकम्पा से ग्राम बाराहाकाटा में आगामी दिनांक 7 अप्रैल 2024 दिन रविवार को सुबह 8:30 बजे माँ की कलश यात्रा होगी तथा दोपहर 2 बजे से महायज्ञ एवं माँ की पूजा अर्चना की जाएगी।
बताया जाता है की विगत दस वर्षों से माँ तारिणी की पूजा अर्चना के साथ माँ का कलश यात्रा का आयोजन भी करते आ रहे है जो माँ पाउडी देव स्थान बाराहाकाटा से माँ तारिणी पीठ मंदिर बाराहाकाटा तक कलश यात्रा निकालकर घट लाया जाता है जिसमे काफी संख्या मे महिलाये एवं पुरुष शामिल होते है। इस कलश यात्रा के मुख्य पुजारी पारीखित प्रधान एवं सभी ग्रामवासीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
पूजा अर्चना काफी भक्ति के साथ किया जाता है जो भी माँ तारिणी सिंदुराबती की पूजा भक्ति भाव से करता है माँ उनकी हर मनोकामना पुरी करते है।
नोट:-जिन किसी माताये एवं बहने घट यात्रा में शामिल होने की इच्छुक रखते है वे अपनी पूजा समग्री के साथ दिनांक:-07/04/2024 दिन रविवार को सुवह 08:30 बजे मंदिर प्रांगण में पहुँचे ।