कलश यात्रा के साथ महाशिवरात्रि उत्सव का आगाज
सरायकेला: जिला अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के पारगामा गांव में कल भव्य कलश यात्रा के साथ महाशिवरात्रि उत्सव का आगाज हुआ। इस कलश यात्रा में स्कूली छात्राओं और अन्य ग्रामीण लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा दूधि जुड़िया से पानी उठाकर खोल कीर्तन व गाजे-बाजे के साथ प्राचीन कालीन शिव मंदिर प्रांगण तक पहुंचे जहां आगे का पूजा कार्य संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारगामा सोलआना कमिटी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव के मौके पर नव दिवसीय श्री श्री नवान्ह परायण महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण गुरुचरण महतो ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव और महायज्ञ समस्त ग्रामीणों के श्रद्धा और आस्था से जुड़ी हुई है। इस नव दिवसीय महायज्ञ के दौरान पूरा गांव का माहौल भक्तिमय हो जाता है। उक्त मौके पर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड मेंबर प्रतिनिधि समेत बहुतों की संख्या में ग्रामीण औरत, पुरुष और बच्चे शामिल थे।