21 अगस्त दिन सोमवार सुबह 6:00 बजे कलश यात्रा एवं 5:30 शिवालय संध्या आरती
सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा क्षेत्र के लोगों के बीच आमंत्रण देने का कार्य जारी है सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से
हर वर्ष की भांति इस वर्ष में सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा हरि मैदान बारीडीह से सूर्य मंदिर धाम तक कलश यात्रा निकाला जा रहा है एवं संध्या 6:00 बजे शिवालय आरती का भी आयोजन किया गया है जिसमें बनारस से पंडित जी लोग आ रहे हैं आप सभी सदरपूर्वक आमंत्रित है कलश यात्रा में भाग लेने के लिए सुबह 6:00 बजे हरि मैदान बारीडीह पहुंचे एवं भव्य शिवालय संध्या आरती देखने के लिए संध्या 5:30 बजे सूर्य मंदिर धाम सिदगोड़ा पहुंचने का आग्रह किया हैं