कलम की सुंगध झारखंड” गूगल मीट का सफल एंव शानदार आयोजन
“कलम की सुंगध झारखंड” गूगल मीट का सफल एंव शानदार आयोजन हुआ।जिसमें “झारखंड कलम की सुंगध “के अनेक सदस्यों ने भाग लिया।
आज के आयोजन के विशिष्ट अतिथि आ. सरित किशोरी श्रीवास्तव जी थी,जिन्होंने अपने आशार्वचनों से हमे अनुग्रहित किया।कवि गोष्ठी की अध्यक्षता आ. बंसत जमशेदपुरी जी ने किया, वे पूरी तन्मयता से सबकी रचनाओं को सुने और अतं तक बने रहे, अपनी अध्यक्षिय भाषण से हम सबको अनुग्रहित किया।स्वागत भाषण आ. मनिषा सहाय सुमन जी ने किया।डा. आकाक्षां चौधरी जी ने अपनी सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।आ. वीणा पांडे भारती एवं आ.निवेदिता श्रीवास्तव जी ने बहुत ही सुन्दर ढ़ग से मंच संचालन किया।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन आरती श्रीवास्तव जी ने किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे रंजना वर्मा उन्मुक्त जी,नीता शेखर जी,मुनमुन ढ़ाली जी,गीता चौबें गूंज जी,मीरा द्विवेदी वर्षा जी,सीमा सिन्हा मैत्री जी,वीणा कुमारी जी,रूणा रश्मि दिप्ति जी,
बिंदू प्रसाद रिद्धिमा जी,रीना सिन्हा जी,स्मृति पांडे चौबे जी,सुनीता श्रीवास्तव जागृति जी,पूनम शर्मा स्नेहिल जी,उपासना सिन्हा जी,पद्मा प्रसाद जी,वीणा कुमारी जी,,विध्यवासिनी तिवारी जी,विभा वर्मा वाची जी,ममता सिंह जी का सहयोग रहा। सभी ने अपनी सुन्दर रचनाओं से गोष्ठी में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम सभी साहित्य सेवियों के सहयोग और खूबसूरत प्रस्तुति से काफी सफल रहा ,गोष्ठी ने इस आपदा काल में जिजीविषा प्रदान किया हम सभी में ऊर्जा का संचार किया ।आज हम सभी जिस विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैं ,वैसे में इस गोष्ठी में किसी ने अपनों को खोने का दर्द बाटे तो किसी ने सकारात्मक रचनाओं से आगे बढ़ने को प्रेरित किया ,सभी की रचनाएं सराहनीय रहीं । आ. सरित किशोरी दी ,और वसंत जमशेदपुरी भैया को मैं विशेष धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया और अपने सुंदर और प्रेरणादायक उदबोधन से हमे कृतार्थ किया ।