जमशेदपुर के करीब 300 फुटपाथी दुकानदारों को 1 साल पहले उजार दिया गया। वैसे यह सभी दुकानदार मानगो और कदमा क्षेत्र के हैं।जिस वक्त उजारा गया उस वक्त यह कहा गया कि वेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों को बसाया जाएगा। लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इन दुकानदारों को कहीं बसाया नहीं गया है ।
और यह सभी दुकानदार दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है। वैसे आज थक हार कर फिर उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मांग की है कि इन फुटपाथी दुकानदारों को जगह दिया जाए
ताकि यह लोग अपना दो वक्त के रोटी का जुगाड़ कर सके नहीं तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।